देवघर के मधुपुर में अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, अपहर्ताओं की तलाश जारी

देवघर के मधुपुर में अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, अपहर्ताओं की तलाश जारी

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 08:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

देवघर, 26 सितंबर (भाषा) झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर अनुमंडल के पाथरोल थाना क्षेत्र के पथरा गांव से दो दिनों पूर्व अपहृत सातवीं कक्षा की नाबालिग बालिका को आज पुलिस ने उस समय बरामद कर लिया जब छापेमारी से डर कर अपहरणकर्ता उसे छोड़कर भाग गये।

देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि दो दिनों पूर्व चार पहिया वाहन से कुछ लोगों ने ट्यूशन के लिए निकली छात्रा का अपहरण कर लिया था जिसके बाद से पुलिस लड़की के मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश दे रही थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की लगातार जारी दबिश से घबराकर लड़की को रिहा करने के लिए पैसे की मांग कर रहे अपहर्ता लड़की को छोड़कर भाग गये जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

भाषा इन्दु रंजन

रंजन