एबीवीपी की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक गोवा में शुरू हुई

एबीवीपी की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक गोवा में शुरू हुई

एबीवीपी की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक गोवा में शुरू हुई
Modified Date: January 17, 2026 / 10:04 pm IST
Published Date: January 17, 2026 10:04 pm IST

पणजी, 17 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेताओं ने शनिवार को कहा कि प्रौद्योगिकी पर अत्यधिक निर्भरता युवा दिमाग को प्रभावित कर रही है और उन्होंने खेल, सामाजिक सेवा और रचनात्मक गतिविधियों की ओर युवा ऊर्जा को मोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।

एबीवीपी के अध्यक्ष रघुराज किशोर तिवारी और अन्य नेताओं ने दक्षिण गोवा के जंबोलिम गांव में श्री दामोदर संस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक का उद्घाटन किया। दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से 106 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि संगठन ने छात्रों में डिजिटल लत को दूर करने और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम’ अभियान शुरू किया है।

 ⁠

इस बैठक में शिक्षा, समाज, संगठन, पर्यावरण, संस्कृति, खेल और सेवा से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और आगामी गतिविधियों के लिए योजनाएं तैयार की जाएंगी।

पहले दिन प्रतिनिधियों ने आरएसएस के शताब्दी वर्ष, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, महारानी अब्बक्का की 500वीं राज्याभिषेक वर्षगांठ, ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष, गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ और यशवंतराव केलकर के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा की।

सोलंकी ने कहा कि 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के दौरान, देश भर में 77.25 लाख से अधिक छात्रों ने एबीवीपी की सदस्यता ली, जो संगठन के विस्तार चरण के बाद से सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी जमीनी हकीकत को उजागर करने और सुधारात्मक उपायों की तलाश करने के लिए फरवरी से देशव्यापी ‘छात्रावास सर्वेक्षण अभियान’ शुरू करेगी।

भाषा आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में