AC Blast in Faridabad: एसी ने ले ली 3 लोगों की जान!.. कम्प्रेशर में जोरदार धमाका, धुंआ-धुंआ हो गया पूरा भवन, देखें Video

घटना के बारे में आगे की जानकारी का इंतज़ार है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। वही इससे पहले अगस्त में हरियाणा के भिवानी के हांसी गेट पर 10 अगस्त की तड़के कई दुकानों में भीषण आग लग गई थी।

AC Blast in Faridabad: एसी ने ले ली 3 लोगों की जान!.. कम्प्रेशर में जोरदार धमाका, धुंआ-धुंआ हो गया पूरा भवन, देखें Video

AC Blast in Faridabad || Image- AI Generated

Modified Date: September 8, 2025 / 03:35 pm IST
Published Date: September 8, 2025 3:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रीनफील्ड, फरीदाबाद में AC विस्फोट से आग लगी
  • तीन परिवार सदस्य की सफ़नाहट से मौत हुई
  • एक युवक अपनी जान बालकनी से कूदकर बचा

AC Blast in Faridabad: फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड इलाके में उनके घर में आग लगने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह आग एयर कंडीशनर की कम्प्रेशन यूनिट में विस्फोट के बाद लगी जिसके कारण पूरे भवन में भारी धुआं फैल गया।

READ MORE: Katni Crime News: युवकों ने आधी रात मचाया तांडव, घर में घुसकर तोड़फोड़ और लूट, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

चार लोग थे भीतर मौजूद

मीडिया से बात करते हुए इलाके की निवासी शालिनी ने कहा, “हम उनके पड़ोसी हैं। हमें पता चला कि एसी के कम्प्रेशन में विस्फोट के कारण पूरी इमारत में धुआं फैल गया। घर में चार लोग थे। तीन की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर मौजूद है।” पड़ोसियों के अनुसार, घटना के समय घर के अंदर चार लोग मौजूद थे। तीन की मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति की हालत अभी स्पष्ट नहीं है।

READ ALSO: Blood moon total lunar eclipse: अब कब होगा चंद्रग्रहण?.. नहीं देख पाएं ये अद्भुत नजारा तो यहाँ कर लें दीदार, इस तरह छिप गया चाँद धरती के साये में

भिवानी में भी लगी आग

AC Blast in Faridabad: घटना के बारे में आगे की जानकारी का इंतज़ार है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। वही इससे पहले अगस्त में हरियाणा के भिवानी के हांसी गेट पर 10 अगस्त की तड़के कई दुकानों में भीषण आग लग गई थी। फायरब्रिगेड डिपार्टमेंट के अनुसार, सुबह 2:30 बजे लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग स्कूल बैग बेचने वाली कई दुकानों तक फैल गई और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown