LIVE..‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ तक पहुंचना होगा आसान, पीएम मोदी ने केवड़िया जाने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

LIVE..‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ तक पहुंचना होगा आसान, पीएम मोदी ने केवड़िया जाने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  •  
  • Publish Date - January 17, 2021 / 06:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रीवा। गुजरात के केवड़िया में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया में सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ तक पहुंचना अब देशवासियों के लिए और भी आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक रेल परियोजना का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए देश के चार शहरों से गुजरात के केवड़िया तक चलने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें मध्यप्रदेश के रीवा से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक चलने वाली एक ट्रेन भी शामिल है। जो कि 23 जनवरी से हर शनिवार को रीवा से केवडिया स्टेशन के लिए चलाई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः टीकाकरण कार्यक्रम में नहीं बुलाया तो भड़के कांग्रेस नेता ने BMO को सुनाई खरी-खोटी, वैक्सीन के साथ खिंचवाई फोटो, वीडियो वायरल

इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को जोड़ा और भारतीय रेल सरदार पटेल की प्रतिमा को देश से जोड़ने जा रही है, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया को देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने गुजरात में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ेंः पुराने भोपाल में लगा कर्फ्यू, हिंसा की आशंका के चलत…

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘रेलवे के इतिहास में संभवतः पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों का हरी झंडी दिखाई गई हो। केवड़िया जगह भी तो ऐसी है, इसकी पहचान देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है।