MP Emergency meeting of BJP core committee
देहरादून/गोपेश्वर: Accident in Chamoli उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिरने के बाद दो महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। चमोली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमेन्द्र डोभाल ने कहा कि 16 यात्रियों को ले जा रही एक टाटा सूमो शाम करीब चार बजे जिले के जोशीमठ इलाके के उरग्राम में एक खाई में गिर गई। देहरादून में राज्य आपात अभियान केंद्र ने कहा कि घटना के समय यात्री जोशीमठ से पल्ला जखोल गांव जा रहे थे।
Accident in Chamoli एसपी ने कहा कि दो यात्री अंतिम समय में वाहन से बाहर कूद गए। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। एक चश्मदीद ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खाई करीब 300 मीटर गहरी है और उस जगह तक पहुंचना मुश्किल है जहां दुर्घटनाग्रस्त वाहन पड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार क्षमता से अधिक भरी हुई थी और कुछ लोग छत पर बैठे थे।
Read More: इस वजह से सुष्मिता सेन ने नहीं रचाई शादी, वजह जानकर खुद को रोक नहीं पाएंगे…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से फोन पर बात की और बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा। धामी ने जिलाधिकारी से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाए।
चमोली में एसपी कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान दलीप सिंह चौहान, सिताब सिंह चौहान, सुबोध सिंह, विक्रम सिंह, कश्मीरा देवी, लक्ष्मण सिंह, ताजवर सिंह, राजेश्वरी, गजेंद्र सिंह, रंजीत सिंह गब्बर सिंह एवं शिव सिंह के रूप में हुई है। मारे गए लोगों में ज्यादातर किमाना, कालकोट, दुमक और पल्ला गांव के थे। घायलों की पहचान अजित यादव, रोहित प्रजापति और महावीर सिंह के रूप में हुई है। हेमंत चौहान और जीतपाल नामक व्यक्ति बाल-बाल बच गए।