पाक सीमा से मादक पदार्थ बरामदगी मामले में आरोपी गिरफ्तार

पाक सीमा से मादक पदार्थ बरामदगी मामले में आरोपी गिरफ्तार

पाक सीमा से मादक पदार्थ बरामदगी मामले में आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: June 24, 2021 1:00 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पंजाब के होशियारपुर जिले से एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके तार पाकिस्तान निवासी एक अन्य तस्कर से जुड़े बताए जाते हैं।

केन्द्रीय एजेंसी ने यह जानकारी दी।

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे बीकानेर जिले में 2-3 जून की दरम्यानी रात 56 किलो से अधिक हेरोइन बरामद होने के बाद एनसीबी द्वारा चलाए गए व्यापक अभियान में जसबीर सिंह उर्फ मोमी/बॉस (35) को गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन जब्त की थी और कहा था कि राजस्थान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बरामद हुआ यह अब तक का ”सबसे ज्यादा” मादक पदार्थ है।

एजेंसी ने कहा कि सिंह ”आदतन अपराधी” है और 2019 से फरार था।

एनसीबी ने मामले की पड़ताल की और राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मनस प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर पंजाब और राजस्थान के विभिन्न स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”नशीला पदार्थ हासिल करने वाले (तीन जून को) मौके से फरार हो गए थे और उन्हें पकड़ा नहीं जा सका। मामला जोधपुर स्थित एनसीबी इकाई को सौंप दिया गया।”

उन्होंने कहा कि इस अभियान के ”अंतर-राज्यीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्रभाव” हैं और बीएसएफ द्वारा जब्त की गई हेरोइन के संदिग्ध आपूर्तिकर्ता का नाम मलिक चौधरी है, जो पाकिस्तान के लाहौर में रहता है।

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और एनसीबी ”अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे ड्रग सिंडिकेट के गठजोड़ को तोड़ने” पर काम कर रही है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में