Dr Bhavna Murder Case/Image credit: ndtv
Dr. Bhavna Murder Case: हिसार। हरियाणा के हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव मर्डर मामले में हिसार सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को आरोपी उदेश यादव को रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी कविता ने बताया कि पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी उदेश का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिसकी जांच की जाएगी। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी उदेश के मोबाइल का पता लगाएगी। वहीं, इस केस में अब बड़े खुलासे हो रहे हैं।
घटनास्थल का रीक्रिएशन
बता दें कि पुलिस टीम आरोपी को उसके क्वार्टर पर लेकर पहुंची और छानबीन कर घटनास्थल का भी रीक्रिएशन कराया गया। लुदास रोड स्थित किसान आश्रम के पास आरोपी के क्वार्टर से पुलिस को पीछे चढ़ने के लिए ईंटें और बाउंड्रीवॉल के पास एक कुर्सी मिली। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी क्लर्क उदेश की छुट्टियां रद्द कर उसे निलंबित कर दिया है।
पारिवारिक जीवन में बाधा बन रही थी प्रेमिका
हिसार के डीएसपी तनुज शर्मा ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि मृतका डॉ. भावना और आरोपी उदेश के बीच प्रेम-प्रसंग था। भावना द्वारा उसकी पारिवारिक जीवन में बाधा डालने से परेशान होकर उदेश ने उसे जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और बरामद मोबाइल फोन को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने पर और भी सबूत सामने आ सकते हैं।
डॉ. भावना की मां को मिली जान से मारने की धमकी
डॉ. भावना की मां गायत्री यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि, वे अपनी बेटी के हत्यारे को न्याय दिलाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगी। मृतिका का मां ने यह भी कहा कि उदेश को बचाने के लिए उसके परिजन कई तरह की मनगढ़ंत कहानियां बना रहे हैं और उन पर मामले को रफा-दफा करने का सामाजिक दबाव डाला जा रहा है। रविवार को मृतका डॉ. भावना के परिजनों ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मामले की जांच जयपुर या कोटपूतली-बहरोड़ में करवाने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, उदेश और भावना दोनों पहले से ही एक दूसरे को जानते थे और दोनों का आपस में अफेयर भी था। भावना डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए फिलीपींस चली गई थी, जबकि रेवाड़ी के रहने वाले उदेश की शादी परिजनों ने करवा दी थी। उदेश हिसार में सरकारी यूनिवर्सिटी में क्लर्क था। 24 अप्रैल को वह भावना को अस्पताल लाया और फिर वहां से फरार हो गया। बताया गया कि 21 अप्रैल को राजस्थान के जयपुर के बहरोड़ की रहने वाली 25 वर्षीय एमबीबीएस डॉक्टर भावना यादव एग्जाम के सिलसिले में दिल्ली आई थी। वो दो दिन बहन के पास रही और फिर वहां से हिसार पहुंची। बाद में उसे जली हुई हालात में अस्पताल लाया गया था। यहां से परिजन उसे जयपुर ले गए थे, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।