Ayodhya Suicide Case: ‘मेरे प्रेमी और दरोगा ने..’ पंखे से लटककर युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी दर्दभरी आपबीती

Ayodhya Suicide Case: 'मेरे प्रेमी और दरोगा ने..' पंखे से लटककर युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी दर्दभरी आपबीती

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 04:49 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 04:49 PM IST

Ayodhya Suicide Case/Image credit: IBC24 file photo

HIGHLIGHTS
  • युवती ने अपने ही घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या की
  • आत्महत्या के पूर्व युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा
  • युवती ने प्रेमी और दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप

Ayodhya Suicide Case: अयोध्या। रामलला की नगरी अयोध्या में  एक युवती ने अपने ही घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पूर्व युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड नोट में युवती ने प्रेमी पर दुराचार व गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है। वहीं, पूर्व के एक मामले की विवेचना कर रहे दरोगा पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Read more: Shubham Sahu Murder Case: इस पार्टी के नेता की सरेआम हत्या, शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे परिजन, अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार 

यह मामला थाना रौनाही के रामापुर गांव का है, जहां बगल गांव के ही युवक से युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूर्व में प्रेमी प्रेमचंद पर युवती का अपहरण करने का आरोप लगा था। मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रेमी को जेल भेज दिया गया था। युवती के भाई का आरोप है कि दो माह पूर्व आरोपी प्रेमी युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया था। पुलिस ने युवती को बरामद करके नारी निकेतन भेज दिया था। रौनाही थाने के हलका दरोगा हरे कृष्णा पर पिटायी के साथ उत्पीड़न का भी परिजनों ने आरोप लगाया है।

Read more: Pahalgam Attack: आतंकवाद के खात्मे के लिए एक और देश का मिला साथ, पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, कहा- भारत को पूरा समर्थन 

मृतिका के भाई ने बताया कि, प्रेमी प्रेमचंद जमानत पर जेल से वापस आ गया था, उधर युवती भी नारी निकेतन से बाहर आ गई थी। जेल से बाहर आने के बाद प्रेमी प्रेमचंद युवती से मिलने लगा। इसी दौरान रौनाही थाने के दरोगा हरे कृष्ण भी घर पर विवेचना के लिए आने लगे। सुसाइड नोट में युवती ने प्रेमी पर दुराचार और गर्भपात का आरोप लगाया तो विवेचना कर रहे दरोगा पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में सीओ सदर योगेंद्र कुमार का कहना है कि, मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी प्रेमी प्रेमचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।