इस पार्टी के विधायक और उसके भाई पर एक्शन, सात करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

Action on its party's MLA and his brother, property worth Rs 7 crore seized

  •  
  • Publish Date - February 28, 2023 / 10:02 PM IST,
    Updated On - February 28, 2023 / 11:38 PM IST

Congress leader DB Inamdar passed away

कानपुरः जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके छोटे भाई की कानपुर में उप्र गैंगस्टर अधिनियम के प्रावधानों के तहत मंगलवार को सात करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की गयी है । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Read More : MP Budget 2023: BJP विधायक दल की बैठक संपन्न, यशपाल सिसोदिया बोले एतिहासिक होगा बजट, विपक्ष को देंगे मुंहतोड़ जवाब 

फीलखाना थाने के प्रभारी और नोडल अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया, ‘हमने कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की स्वर्ण जयंती योजना में सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी और उनके छोटे भाई रिजवान से संबंधित सात करोड़ रुपए से अधिक के 163 वर्ग मीटर के क्षेत्र के चार प्लॉट जब्त किए हैं, दोनों वर्तमान में उप्र गैंगस्टर्स एक्ट सहित कई मामलों में अलग-अलग जेलों में बंद हैं।’

Read More : लालच देकर धर्मांतरण करवा रहे थे धर्मांतरण, पति और पत्नी चढ़े पुलिस की हत्थे 

थाना प्रभारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सोलंकी ने कथित तौर पर अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान कानपुर विकास प्राधिकरण से भूखंड हासिल किए थे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही गाजियाबाद में सपा विधायक के प्लॉट और नोएडा में फ्लैट जब्त करने किए जाएंगे । इरफान सोलंकी कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक हैं।