Congress leader DB Inamdar passed away
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कनवनी गांव के दो स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को एक ईसाई जोड़े को उनके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Read More : #WATCH: BJP सांसद सुब्रत पाठक ने की धार्मिक जनगणना की मांग , बोले- विभाजन संप्रदाय के आधार पर हुआ
इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र सिंह ने कहा कि दोनों समाज के वंचित लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लुभा रहे थे।
शिकायतकर्ताओं प्रवीण नागर और शिव कुमार ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि ये दोनों पिछले ढाई दशक से यहां रह रहे हैं और धर्म परिवर्तन के लिये गरीबों को प्रलोभन दे रहे थे। सिंह ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार जोड़े की पहचान संतोष जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी के रूप में हुई है ।