जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ‘परेशानी खड़ी करने’ वाले दो लोगों के खिलाफ पीएसए के तहत कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ‘परेशानी खड़ी करने’ वाले दो लोगों के खिलाफ पीएसए के तहत कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - April 9, 2024 / 10:07 PM IST,
    Updated On - April 9, 2024 / 10:07 PM IST

जम्मू, नौ अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में ‘‘परेशानी खड़ी करने वाले’’ दो लोगों को कड़े जनसुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंडी के यार मोहम्मद और सुरनकोट के अंजुम खान पर प्रशासनिक कानून के तहत कार्रवाई की गई है। इस कानून के तहत कुछ मामलों में बिना किसी आरोप या मुकदमे के आरोपी को दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ इनकी पहचान आदतन परेशानी खड़ी करने वालों के रूप में की गई है जो शांतिपूर्ण समाज के लिए महत्वपूर्ण खतरा पैदा करते हैं। इन कुख्यात व्यक्तियों ने समुदाय के भीतर आतंक और भय फैलाने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाने की परिपाटी दिखाई है।’’

उन्होंने बताया कि पुंछ जिला पुलिस ने जिलाधिकारी द्वारा जारी हिरासत आदेश पर मोहम्मद और खान को हिरासत में लेने के लिए जरूरी कदम उठाए। उन्हें कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दोनों कुख्यात व्यक्ति कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं जिनमें विशेष रूप से आपराधिक धमकी, सार्वजनिक कार्य में हस्तक्षेप और क्रमशः मंडी और सुरनकोट पुलिस थाना क्षेत्र में हमला करना शामिल है।’’

भाषा धीरज माधव

माधव