Corona Cases in India: देश में कोरोना ने मचाया हाहाकार, बढ़कर 1047 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, जानिए किस राज्य में कितने मरीज

Corona Cases in India: देश में कोरोना ने मचाया हाहाकार, बढ़कर 1047 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, जानिए किस राज्य में कितने मरीज

Corona Cases in India: देश में कोरोना ने मचाया हाहाकार, बढ़कर 1047 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, जानिए किस राज्य में कितने मरीज

Corona Cases in India | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 27, 2025 / 04:59 pm IST
Published Date: May 27, 2025 4:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत में 1047 नए कोविड केस, 11 मौतें; केरल में सबसे ज़्यादा एक्टिव केस (430)।
  • JN.1 वेरिएंट देश में सबसे अधिक संक्रमण का कारण (53% सैंपल्स में मौजूद)।
  • WHO ने LF.7 और NB.1.8 वेरिएंट को निगरानी में रखने योग्य वेरिएंट बताया, लेकिन चिंता की वजह नहीं माना

नई दिल्ली: Corona Cases in India देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1047 हो गई है। सबसे ज्यादा मामला केरल से सामने आ चुके हैं। यहां 430 एक्टिव केस है। वहीं महाराष्ट्र में 208, दिल्ली में 104 और गुजरात में 83 केस हैं।

Read More: Raigarh Murder Case Revealed: रायगढ़ छाल हत्याकांड का खुलासा.. पति ने दोस्त के साथ मिलकर की थी बीवी-बच्चों की हत्या, जानें वजह..

Corona Cases in India वहीं कर्नाटक में 80 केस में से सिर्फ 73 बेंगलुरु में हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि गुजरात में 76 नए मामले सामने आए हैं, अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 83 हो गई है। वहीं, हरियाणा में 8 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 9 हो गई है। वहीं, राजस्थान में 11 नए केस सामने आए हैं, इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी 11 नए केस मिले हैं, इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 12 हो गई है। साथ ही यूपी में 15 नए केस मिले हैं। वहीं 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं केरल और राजस्थान में दो दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि कर्नाटक और मध्यप्रदेश में एक एक मरीज की मौत हुई है। इनमें से नौ की मौत एक हफ्ते के भीतर हुई है।

 ⁠

Read More: Mohan Cabinet ke faisle: टाइपराइटर के पद हटाकर कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों को मंजूरी, किसानों की आय दोगुना करने और नारी सशिक्तकरण को लेकर कई निर्णय 

विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो इन दिनों सामने आए कोरोना के वायरस नए वेरिएंट के हैं। WHO कोरोना के नए वेरिएंट को LF.7 और NB.1.8 सब-वैरिएंट को निगरानी में रखे जाने वाले वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया है। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने अब तक इन दोनों वैरिएंट को चिंताजनक नहीं बताया है। लेकिन LF.7 और NB.1.8 ही वे वैरिएंट हैं जो कथित तौर पर चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड के मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार रहे हैं। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में तमिलनाडु में NB.1.8.1 वैरिएंट का एक मामला सामने आया था, जबकि मई में गुजरात में LF.7 वैरिएंट के चार मामले सामने आए थे। लेकिन भारत में अब भी कोरोना संक्रमण के लिए JN.1 वैरिएंट ही सबसे अधिक जिम्मेदार बना हुआ है। भारत में टेस्ट होने वाले कोविड सैंपल्स में से 53% में JN.1 वैरिएंट ही संक्रमण का कारण है, इसके बाद BA.2 की उपस्थिति 26% तथा अन्य ओमिक्रॉन सब-लीनिएज की उपस्थिति 20% है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।