फिल्मी जगत को एक और बड़ा झटका, हार्ट अटैक से इस दिग्गज अभिनेता का निधन, 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम

फिल्मी जगत को एक और बड़ा झटका, हार्ट अटैक से इस दिग्गज अभिनेता का निधन, Actor and comedian Mamukoya passed away on Wednesday

फिल्मी जगत को एक और बड़ा झटका, हार्ट अटैक से इस दिग्गज अभिनेता का निधन, 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: April 26, 2023 / 11:05 pm IST
Published Date: April 26, 2023 8:18 pm IST

कोझिकोड : Comedian Mamukoya passed away मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता एवं हास्य कलाकार मामूकोया का बुधवार को निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक मामूकोया को यहां एक फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता ने यहां के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मामूकोया ने कैंसर से जंग जीतने के बाद हाल ही में अभिनय की दुनिया में वापसी की थी।

Read More : दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को कल दी जाएंगी अंतिम सलामी, सीएम भूपेश भी रहेंगे मौजूद 

Comedian Mamukoya passed away दिग्गज अभिनेता को उनके हास्य बोध, सहजता और मलयालम की कोझिकोड शैली के अलावा उनकी बुद्धिमता के लिए जाना जाता था। करीब चार दशक लंबे अपने करियर में मामूकोया ने कई फिल्मों में हास्य अभिनय के जरिए अपनी विशेष पहचान बनाई। वर्ष 1946 में जन्मे मामूकोया अपने स्कूल के दिनों से ही रंगमंच पर अभिनय किया करते थे। उन्होंने नीलांबुर बालन की फिल्म ‘अन्यारुदे भूमि’ के साथ फिल्मों की दुनिया में प्रवेश करने से पहले जीविका कमाने के लिए कई अन्य काम भी किए। मामूकोया ने लगभग 500 फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘संदेशम’, ‘नादोडिक्कट्टू’, ‘इन्नाथ चिंता विषयम’, ‘हिज हाइनेस अब्दुल्ला’, ‘थलयनमंथरम’, ‘वरवेलपु’ और ‘रामजी राव स्पीकिंग’ जैसी कॉमेडी फिल्में भी शामिल हैं।

 ⁠

Read More : इन तारीखों में जन्मे लोगों की बदल जाएगी किस्मत, बन रहे महालाभ के प्रबल योग 

मामूकोया के निधन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर कलाकारों और नेताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने शोक व्यक्त किया। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ उनके स्वाभाविक हास्य बोध, मालाबार लहजे और अभिनय में ग्रामीण स्पर्श ने उन्हें दर्शकों का प्रिय बना दिया। उनकी आत्मा को शांति मिलें।’’ केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मामूकोया के निधन को केरल के सांस्कृतिक परिदृश्य के लिए एक अपूरणीय क्षति करार दिया।

Read More : पीले रंग की साड़ी में एक्ट्रेस ने बढ़ाई अपने फैंस के दिलों की धड़कनें 

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि मामूकोया ने अपने चार दशक से अधिक लंबे करियर में हास्य और चरित्र भूमिकाएं निभाईं और फिर भी वह वास्तविक जीवन में एक साधारण व्यक्ति थे। जानकारी के मुताबिक अभिनेता के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए कोझिकोड टाउन हॉल लाया गया और बृहस्पतिवार को उनका अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है। अभिनेता के परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।