Shehnaaz Gill ने करवाया फोटोशूट, वायरल फोटो पर फैंस ने कहा- हम हो गए आप पर फिदा

Actress Shehnaaz Gill new photo : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल मुंबई में शुरू हुआ है

Shehnaaz Gill ने करवाया फोटोशूट, वायरल फोटो पर फैंस ने कहा- हम हो गए आप पर फिदा

Actress Shehnaaz Gill new photo 

Modified Date: December 3, 2022 / 11:38 pm IST
Published Date: December 3, 2022 11:38 pm IST

नई दिल्ली। Actress Shehnaaz Gill new photo  : बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से पॉपुलर हुईं शहनाज़ गिल सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) के चलते काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। बताया जा रहा है फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: अधिक उम्र में शादी करने वाली लड़कियों को करना पड़ता है इन दिक्कतों का सामना, हो सकती है बड़ी परेशानी

एक्ट्रेस शहनाज़ गिल इस मूवी के ज़रिए बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल मुंबई में शुरू हुआ है और इसकी शूटिंग हैदराबाद में की जाएगी और उसके बाद भारत के उत्तरी शहरों में इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  घर के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाने को आप भी मानते है अंधविश्वास, तो जाने इसके पीछे का विज्ञान

फैंस हो गए फिदा

Actress Shehnaaz Gill new photo  : हाल ही में शहनाज़ गिल ने पॉपुलर बॉलीवुड फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से एक फोटो शूट किया था, जिसकी फोटो डब्बू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है और शहनाज़ की फोटो हो वायरल हो गई है। शहनाज़ के फैंस फोटो देख फिर से उनपर पर फ़िदा हो गए हैं।

बिग बॉस की चबी शहनाज़ अब काफी स्टाइलिश हो गई हैं। इस बात की गवाह हैं उनकी तस्वीरें, जो आज-कल वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शहनाज़ ने एक ऑफ शोल्डर टॉप पहना है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है और एक सफेद फूल को हाथ में पकड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : नगरीय निकाय चुनाव में हावी रहेगी बुलडोजर पॉलिटिक्स, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया ये आरोप


लेखक के बारे में