बेंगलुरू, 31 मई (भाषा) केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एंफोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30,100 शीशियां आवंटित कीं ताकि ब्लैक फंगस के संक्रमण से लड़ा जा सके। यह बात केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने कही।
मंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को आज एंफोटेरिसिन-बी की 30,100 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गईं।’’
उन्होंने कहा कि कर्नाटक को एंफोटेरिसिन-बी की 1930 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई हैं।
इसके साथ ही राज्य को अभी तक 12,710 शीशियां प्राप्त हुई हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में ब्लैक फंगस से अभी तक 1250 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 39 की मौत हो गई और 18 व्यक्ति उपचार के बाद ठीक हो गए।
विभाग ने बयान में बताया कि अन्य 1193 लोगों का इलाज चल रहा है।
भाषा नीरज नीरज दिलीप
दिलीप