एक यूजर ने ‘आदिपुरुष’ मूवी के बंदर चरित्र की तुलना CM एकनाथ शिंदे से की, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, पुलिस ने लिया एक्शन

Comparison of monkey character of movie 'Adipurush' with CM Eknath Shinde, created ruckus on social media, police took action

एक यूजर ने ‘आदिपुरुष’ मूवी के बंदर चरित्र की तुलना CM एकनाथ शिंदे से की, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, पुलिस ने लिया एक्शन

CM Eknath Shinde

Modified Date: June 16, 2023 / 07:02 pm IST
Published Date: June 16, 2023 7:02 pm IST

Adipurush’s monkey compared to CM Eknath Shinde : मुंबई। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टार ‘आदिपुरुष’ थिएटर्स में पहुंच चुकी है। डायरेक्टर ओम राउत के सिनेमेटिक विजन के साथ रामायण को स्क्रीन पर देखने का इंतजार खत्म हो चुका है। फिल्म के मॉर्निंग शोज भरपूर भीड़ के साथ चल रहे हैं और सोशल मीडिया पर आधी फिल्म देख चुके दर्शकों के ओपिनियन आने लगे हैं। और जैसी उम्मीद थी, ‘आदिपुरुष’ का ग्रैंड स्केल और शानदार विजुअल्स चर्चा बटोर रहे हैं। एक ओर जहां आदिपुरुष सिनेमाघरों में धमाल मचा रही तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कमेंट का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एक यूजर ने तो सारी हदें पार कर दी। उसने बंदर की तुलना एकनाथ शिंदे से कर दी।

read more : नम्रता मल्ला ने भोजपुरी गाने पर बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, वीडियो देख खुद को रोक नहीं पाएंगे आप भी… 

Adipurush’s monkey compared to CM Eknath Shinde : @xavvierrrrr नाम के यूजर ने आदिपुरुष फिल्म से एक तस्वीर पोस्ट की और ट्विटर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तस्वीर भी डाली और लिखा, “पता नहीं था एकनाथ शिंदे आदिपुरुष में थे”। उन्होंने अपने पोस्ट में शिंदे के ट्विटर हैंडल को भी टैग किया। ठाणे शहर की पुलिस ने ट्वीट का संज्ञान लिया और उसका संपर्क नंबर मांगा, जिस पर उसने जवाब दिया, “क्यों सर, क्या बात है?”। इस जवाब के बाद ठाणे सिटी पुलिस ने एक नंबर ट्वीट किया और उनसे उस नंबर पर कॉल करने को कहा।

 ⁠

read more : मणिपुर में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी लेकिन क्या हुआ? मंत्री का घर जला दिया गया, सीएम ममता ने दिया बड़ा बयान

इस ट्वीट को नेटिज़न्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। एक यूजर ने लिखा कि चाहे कोई भी राजनीतिक दल हो, हमें उपाधि का सम्मान करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें ठाणे शहर की पुलिस को फोन करना चाहिए जो उनसे इस बात की पुष्टि करेगी कि सीएम फिल्म में थे या नहीं। कुछ ने उनसे ट्वीट डिलीट करने और माफी मांगने को कहा है तो कुछ यूजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनके ट्वीट को पोस्ट किए हुए 6 घंटे हो चुके हैं और अभी तक डिलीट नहीं किया गया है। ट्वीट को रीट्वीट किया जा रहा है और इसे 1200 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years