घर जाने से डर लग रहा है….मम्मी, पापा और दीदी फंदे पर लटक रहे हैं, मासूम बच्चे की बात सुनकर दंग रह गए पड़ोसी

Afraid to go home....mummy, papa and didi are hanging on the noose, neighbors were stunned to hear about the innocent child

  •  
  • Publish Date - July 9, 2022 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

(A family committed suicide) सिकंदराबाद:  रामराज और युवाओं को रोजगार देने का दावा करने वाली योगी सरकार की पोल खुलकर सामने आ गई है। दरअसल बेरोज़गारी की मार झेल रहे एक परिवार के सभी सदस्यों ने खुदकुशी कर ली। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों इस हादसे की जानकारी तब हुई, जब मृतक का बेटा श्याम खेलने के लिए नीचे गया। वहीं जब पड़ोसियों ने श्याम को घर जा कर कुछ सामान लाने को कहा तो उसने मना करते हुए कहा कि मुझे घर जाने में डर लगता हैं। क्योंकि मम्मी पापा और दीदी पंखे से लटके हुए है। जिसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत जाकर देखा तो सारा परिवार पंखे से लटका हुआ था। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने जाकर छानबीन चालू की।

यह भी पढ़े:Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan के आज के कार्यक्रम | देखिए पूरा Schedule | 09 July 2022

परिवार ने की सामूहिक खुदखुशी

(A family committed suicide ) इस हादसे की जानकरी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया की मृतक का परिवार तेलंगाना राज्य के सिकंदराबाद शहर का रहने वाला था। जहां मृतक का परिवार आवास विकास कॉलोनी के एक मकान में रहता था। पति-पत्नी और बेटी की लाश फंदे से लटकती बरामद की गई है। साथ ही पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमे लिखा है कि परिवार के मुखिया ने बेरोजगारी की वजह से सामुहिक रूप से जान देने का फैसला किया गया। सुसाइड नोट के मुताबिक इसमें पत्नी और बेटी ने भी अपनी सहमति जताई थी।