Lok Sabha Election 2024 Schedule : देश में 7 चरणों में चुनाव के बाद 4 जून को मतगणना, 19 अप्रैल को पहले 26 को दूसरे चरण का चुनाव
first phase of elections on April 19: देश में 7 चरणों में चुनाव के बाद 4 जून को होगी मतगणना, 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024 Schedule: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। पहले चरण में पूर्वोत्तर, तमिल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में चुनाव होगां वहीं 4 जून को मतगणना कराई जाएगी।


सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी।

तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी।


Facebook



