Delhi Cabinet Meeting: सीएम बनते ही एक्शन में रेखा गुप्ता, शाम 7 बजे होगी कैबिनेट की पहली बैठक, ले सकती हैं कई बड़े फैसले

Delhi Cabinet Meeting: सीएम बनते ही एक्शन में रेखा गुप्ता, शाम 7 बजे होगी कैबिनेट की पहली बैठक, ले सकती हैं कई बड़े फैसले

Delhi Cabinet Meeting: सीएम बनते ही एक्शन में रेखा गुप्ता, शाम 7 बजे होगी कैबिनेट की पहली बैठक, ले सकती हैं कई बड़े फैसले

Delhi Cabinet Meeting | Photo Credit: IBC24

Modified Date: February 20, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: February 20, 2025 4:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार
  • रेखा गुप्ता ने सीएम और प्रवेश वर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
  • आज शाम 7 बजे पहली कैबिनेट बैठक, बड़े फैसलों की उम्मीद

नई दिल्ली: Delhi Cabinet Meeting 27 साल बाद अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई है। आज रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना उन्हें गोपनियता शपथ दिलाई। उन्होंने हिंदी में, ईश्वर के नाम पर शपथ ली। रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। जिसके बाद सीएम रेखा गुप्ता अब सविचालय पहुंचकर कार्यभार संभाल ली है। जिसके बाद रेखा गुप्ता अब एक्शन मोड में दिख रही है। आज शाम सात बजे रेखा गुप्ता पहली कैबिनेट की बैठक करने जा रही है।

Read More: अब भू-माफियाओं पर लगेगी लगाम, यहां जमीन नहीं खरीद सकेंगे दूसरे राज्य के लोग, कैबिनेट ने दी नई कानून को मंजूरी 

कैबिनेट की पहली बैठक में ले सकती हैं कई बड़े फैसले

Delhi Cabinet Meeting आपको बता दें कि सीएम बनने के बाद आज सीएम रेखा गुप्ता का पहला ​कैबिनेट बैठक होगा। इस बैठक में सभी 6 मंत्री भी बै​ठक में शामिल होंगे। रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में सबकी नजर है। बैठक को लेकर संभावनाएं जताई जा रही है कि सीएम रेखा गुप्ता कई बड़े फैसले ले सकती है। बीजेपी ने चुनाव के दौरान महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने का वादा किया है। इसके अलावा एलपीजी, फ्री बिजली जैसी कई सुविधाएं देने की घोषणा पार्टी की ओर से की गई थी। अब देखना है कि दिल्ली बीजेपी सरकार पहली कैबिनेट की बैठक में कौन-कौन फैसले लेती है।

 ⁠

Read More: Aaj Sone Chandi Ka Bhav 20 February 2025: फिर बदले सोने-चांदी के दाम.. गहने खरीदने से पहले जान लें आज का नया भाव 

रेखा गुप्ता के बाद इन 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

दिल्ली में नई सरकार का गठन हो गया है। रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसके साथ ही नए मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई।

Read More: Maruti Suzuki S-Presso Tax Free: टैक्स फ्री हुई मारुति की ये कार..! 98 हजार तक कर सकते हैं बचत, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन 

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी

आपको बता दें कि दिल्ली में 27 साल का वनवास काटने के बाद अब भाजपा ने शानदार वापसी की है। 5 फरवरी को संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर कब्जा जमाया. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।