कांग्रेस को लगने वाला है बड़ा झटका! गुलाम नबी के बाद अब एक साथ 64 नेता देंगे इस्तीफा
After Ghulam Nabi 51 leaders will resign from congress :कांग्रेस को लगने वाला है बड़ा झटका! गुलाम नबी के बाद अब एक साथ 64 नेता देंगे इस्तीफा..
नई दिल्ली। 51 leaders will resign from congress : कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के बाद अब कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगने वाला है। यहां एक साथ 51 नेता इस्तीफा देने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने के बाद अब 51 नेता एक साथ कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले हैं। इन 51 नेताओं में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी, मनोहर लाल शर्मा समेत 51 बडे़ नेता जल्द इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।
ये नेता देने इस्तीफा
बता दें ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सभी 51 नेता रविवार को आजाद के नेतृत्व वाली नई पार्टी जॉइन करेंगे। कांग्रेस से जो 51 नेता इस्तीफा देने जा रहे हैं, उनमें पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी, घारू चौधरी, मनोहर लाल शर्मा, पूर्व विधायक बलवान सिंह, जम्मू कश्मीर कांग्रेस के सचिव नरिंदर शर्मा और महासचिव गौरव मगोत्रा शामिल हैं।
Read More : मुंबई पहुंचते ही हवालात पहुंचे दिग्गज बॉलीवुड एक्टर, इस मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Facebook



