Sonali Fogat Death Case: सोनाली फोगाट को ड्रग्स देकर दो घंटे तक बाथरूम में किया ये काम! CCTV फुटेज में सामने आया सच
Sonali Fogat Death Case: सोनाली फोगाट को ड्रग्स देकर दो घंटे तक बाथरूम में किया ये काम! CCTV फुटेज में सामने आया सच
Sonali Phogat death case video bathroom CCTV footage
sonali fogat death case: गोवा। सोनाली फोगाट मामले में सुधीर द्वारा सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स पिलाने के खुलासे के बाद आखिरकार वो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है जिसमें सुधीर सोनाली को ले जाता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। इसका हवाला गोवा पुलिस ने दिया है।
बताया गया है कि ये वही सीसीटीवी फुटेज है जिसमें सोनाली को जबरदस्ती कुछ पिलाया गया है और इसके बाद उसे लेडीज वाशरूम में दो घंटे के लिए रखा गया है। दो घंटे तक सुधीर ने सोनाली के साथ वाशरूम में क्या किया, ये अभी तक नहीं बताया गया है।
read more: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel के आज के कार्यक्रम | देखिए पूरा Schedule | 27 August 2022
बता दें कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के बाद रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। गोवा पुलिस ने ये दावा किया है कि फोगाट की मौत से पहले उन्हें उसके दो साथियों ने पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ दिया। ये दोनों फोगाट हत्याकांड में मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं, गोवा पुलिस के मुताबिक आरोपी सुखविंदर और सुधीर सांगवान ने सोनाली को जबरन ड्रग्स देने की बात कबूल की है। इसी बीच सोनाली फोगाट का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह लड़खड़ाते हुए रेस्टोरेंट से जाती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो फोगाट की मौत से ठीक पहले का बताया जा रहा है।
sonali fogat death case: सोनाली फोगाट की मौत अब मर्डर लगने लगी है, गोवा पुलिस ने सोनाली केस में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें गोवा के कर्ली क्लब के मालिक और ड्रग्स लाने वाले कुरियर ब्वॉय शामिल हैं। गोवा पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद की है, कल गोवा पुलिस ने सोनाली को जबरन ड्रग्स देने का खुलासा किया था। ड्रग्स देने वाले कोई और नहीं बल्कि वो दोनों शख्स थे जो सोनाली के साथ गोवा आए थे। दोनों सीसीटीवी में भी दिख रहे हैं।
देखें वीडियो
This is CCTV footage allegedly of Sonali Phogat with Sudhir Sangwan of August 22. She can barely walk. Drunk or God knows what they drugs they gave her 😑 #SonaliDeathMystery#SonaliPhogat pic.twitter.com/gj5JDCW4bL
— Rosy (@rose_k01) August 26, 2022

Facebook



