महाराष्ट्र सियासत के बाद अब बिहार में बढ़ी सियासी हलचल! इस बड़े नेता ने कही ये बात

बिहार के शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता विजय चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमारी पार्टी केंद्र में शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि, हमारे नेता नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया था वही रहेगा।

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

बिहार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में हलचल जारी है। अब बिहार के शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता विजय चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमारी पार्टी केंद्र में शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि, हमारे नेता नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया था वही रहेगा। बताया जा रहा है कि पार्टी में चल रही हलचल को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सभी सांसदों की एक बैठक बुलाई है।

Read More:कल सदन में पेश होने वाले इस बिल को लेकर कर्मचारी करने जा रहे देशव्यापी हड़ताल, सुविधाएं हो सकती है प्रभावित 

बता दें कि 2019 में नीतीश कुमार ने कहा था कि जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी। दरअसल उस वक्त नीतीश के पास सिर्फ एक सीट का ऑफर था, जिसे नीतीश ने ठुकरा दिया था। अब शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने ये बात दोहराई है। जब बीजेपी के साथ रिश्ते को लेकर चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘हमारे रिश्ते अभी तक तो हैं…’।

Read More:आपको भी आते हैं शराब से संबंधित सपने? यह देते हैं जरुरी संकेत, जानें