Blast in Pakistan Latest News: लाहौर, करांची ही नहीं इन 9 शहरों में हुए धमाके / Image Source: Screengrab
नई दिल्ली: Blast in Pakistan Latest News ऑपरेशन सिंदूर से अभी पाकिस्तान उबरा नहीं था कि उधर बलूच आर्मी ने पाकिस्तान के 12 सैनिकों को मार गिराया। दूसरी ओर आज सुबह से ही पाकिस्तान में एक के बाद एक कई धमाके हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर, कराची और गुजरांवाला, रावलपिंडी सहित 9 शहरों में ड्रोन हमले हुए हैं। वहीं, इस हमले के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी मची हुई है। लोग शहर छोड़कर दूसरे शहर की ओर भाग रहे हैं। इस हमले को लेकर पाकिस्तानी सेना ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये हमले भारत की ओर से किए गए हैं।
Blast in Pakistan Latest News बता दें कि पाकिस्तान एक बार फिर धमाकों की चपेट में आ गया है। लाहौर में हुए बैक-टू-बैक ब्लास्ट के बाद अब कराची में भी धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार कराची एयरपोर्ट के पास मलिर इलाके में यह विस्फोट हुआ जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका इतनी जोरदार था कि दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल घटनास्थल को घेर लिया गया है और जांच जारी है।
Pakistan claimed that Karachi had been hit with Harop Drones.
Thread: Harop Drones – India’s Kamikaze Guardian in the Skies #IndiaPakistanWar #Lahore #Sialkot #Karachi #DroneAttack pic.twitter.com/PuAk6X22VD
— Anmol (@anmol_kaundilya) May 8, 2025