Medical Officers Leave Cancelled: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मेडिकल अधिकारियों की सभी छुट्टियां रद्द, 24 घंटे इमरजेंसी ड्यूटी का अलर्ट जारी

Medical Officers Leave Cancelled: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मेडिकल अधिकारियों की सभी छुट्टियां रद्द, 24 घंटे इमरजेंसी ड्यूटी का अलर्ट जारी

Medical Officers Leave Cancelled: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मेडिकल अधिकारियों की सभी छुट्टियां रद्द, 24 घंटे इमरजेंसी ड्यूटी का अलर्ट जारी

Medical Officers Leave Cancelled/ Image Credit: Freepik

Modified Date: May 8, 2025 / 03:36 pm IST
Published Date: May 8, 2025 1:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द।
  • 24/7 उपलब्ध रहने का दिया आदेश।
  • कहा आपातकालीन ड्यूटी के लिए 24/7 तैयार रहें।

चंडीगढ़। Medical Officers Leave Cancelled: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। आधी रात भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में एयर स्ट्राइक  किए गए। भारत के पाकिस्तान पर हमले से भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। वहीं इस बीच चंडीगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक बड़ा फैसला किया गया है। जिसके तहत सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

Read More: Mumbai News: मुंबई की सड़कों में लगाए गए भारतीय सेना और पीएम मोदी की तारीफ में पोस्टर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद शिवसेना ने की प्रशंसा

दरअसल, भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में आतंक के ठिकानों पर की गई सफल एयरस्ट्राइक के बाद पूरा सिस्टम हाई अलर्ट पर है। ऐसे में मिशन स्वास्थ्य निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चंडीगढ़ यूटी द्वारा ए.ए.एम. और यू.ए.ए.एम. में तैनात सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि, अगले आदेश तक किसी भी तरह की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाती है।

 ⁠

Read More: All Party Meeting On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय एकजुटता! दिल्ली में खत्म हुई ऑल पार्टी मीटिंग, विपक्ष ने कहा- हम सरकार के साथ हैं

Medical Officers Leave Cancelled: इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा गया है कि, आपातकालीन ड्यूटी के लिए 24/7 तैयार रहें। अगर कहीं भी और कभी भी ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करना चाहिए। उन्हें 24/7 उपलब्ध रहना चाहिए और कॉल का तुरंत जवाब देना चाहिए अन्यथा सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में