बादल फटने के बाद बाढ़ ने मचाई तबाही, बंद हुआ ये नेशनल हाईवे, सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी
After the cloudburst, the flood caused havoc, this national highway was closed, hundreds of vehicles got stuck in the jam
नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर के इलाके में बारिश तबाही मचा रही हैं। राज्य के जम्मू इलाके में बीते चौबीस घंटे में 50.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिसके कारण वहां का तापमान 4.5 डिग्री गिरकर 25.8 डिग्री सेल्सियस हो गई। तेज बारिश के चलते बांदीपोरा में बादल फट गया और वहां स्थित एक पुल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भूस्खलन के चलते 10 घंटे बंद रहा रामबन हाईवे बंद रहा ।
Read more : गांव वालों ने जिसे दी शरण.. अब वहीं बना जान का खतरा, दहशत में जी रहे ग्रामीण
बारिश ने रामबन जिले के कई इलाके को बुरी तरह प्रभावित किया। मेहाड़ और कैफेटेरिया मोड़ पर तो भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग नौ घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहा।
रामबन में हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे। खराब मौसम के चलते अमरनाथ श्रद्धालुओं के जत्थे को भी रोका गया। बुधवार दोपहर तीन बजे हाईवे बहाल होने पर यात्रियों समेत फंसे हुए वाहनों को छोड़ा गया।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



