इस्तीफे के बाद PM मोदी ने ट्वीट कर नीतीश को दी बधाई, नीतीश ने दिया जवाब

इस्तीफे के बाद PM मोदी ने ट्वीट कर नीतीश को दी बधाई, नीतीश ने दिया जवाब

  •  
  • Publish Date - July 26, 2017 / 04:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

 

नीतीश कुमार के इस्तीफे के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन से अलग होने पर नीतीश कुमार को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने आगे कहा कि सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की मांग है। इसी के बाद नीतीश कुमार ने भी मोदी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।