Pahalgam Terrorist Attack: ‘मैं भेलपूरी खा रही थी, तभी आतंकियों ने पहले पूछा नाम और मजहब, फिर मारी गोली’ हमले के बाद महिला पर्यटक ने बताई पूरी सच्चाई, देखें वीडियो

Pahalgam Terrorist Attack: ‘मैं भेलपूरी खा रही थी..तभी आतंकियों ने पहले पूछा नाम, फिर मारी गोली' हमले के बाद महिला पर्यटक ने बताई पूरी सच्चाई, देखें वीडियो

Pahalgam Terrorist Attack: ‘मैं भेलपूरी खा रही थी, तभी आतंकियों ने पहले पूछा नाम और मजहब, फिर मारी गोली’ हमले के बाद महिला पर्यटक ने बताई पूरी सच्चाई, देखें वीडियो

Pahalgam Terrorist Attack | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: April 22, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: April 22, 2025 6:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पहलगाम के बेसराण में आतंकियों की फायरिंग में 1 मौत, 12 घायल।
  • महिला पर्यटक के वीडियो में चौंकाने वाला खुलासा
  • सेना, CRPF और SOG ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया।

पहलगाम: Pahalgam Terrorist Attack जम्मूकश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक आतंकी हमला हो गया। बेसराण में आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं 12 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें पर्यटक और स्थानीय शामिल हैं। घटना के बाद अब स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, इस घटना की चश्मदीद महिला पर्यटक ने एक हैरान कर देने वाली बात बताई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Sagar Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, ट्रक ने कार और स्कूटी को मारी टक्कर 

Pahalgam Terrorist Attack वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला ने बताया कि आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मारी है। इस वीडियो में महिला ने बताया कि आतंकियों ने उनके पति को गोली मार दी। इससे पहले आतंकी ने उनसे पूछा कि क्या वह मुस्लिम है? महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ भेलपूरी खा रही थीं, तभी एक आतंकी आया, उसने पूछा मुस्लिम हो? और उनके पति को गोली मार दी।

 ⁠

Read More: Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला, कई लोगों को गोली लगने की खबर 

3 से 5 मिनट तक गोलीबारी

मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर 3 से 5 मिनट तक गोलीबारी की है। इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए। पूरी घटना में करीब 12 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।