बिहार में जीत के बाद भाजपा के मीम ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

बिहार में जीत के बाद भाजपा के मीम ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

बिहार में जीत के बाद भाजपा के मीम ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल
Modified Date: November 14, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: November 14, 2025 10:33 pm IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोशल मीडिया हैंडल शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के तुरंत बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर कटाक्ष और ‘मीम’ से भर गए। पार्टी की असम इकाई ने यहां तक कहा कि वह ‘‘बाल दिवस’ पर ‘राष्ट्रीय बालक’ को परेशान करने के लिये माफी मांगती है।

भाजपा की असम इकाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “धन्यवाद बिहार। हम 2026 में फिर साथ मिलकर जश्न मनाएंगे।”

एक अन्य पोस्ट में उसने लिखा, “बाल दिवस पर ‘राष्ट्रीय बालक’ को परेशान करने के लिए हम हृदय से क्षमा चाहते हैं। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है।”

 ⁠

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अगली बारी पश्चिम बंगाल की।”

तृणमूल कांग्रेस के ‘एक्स’ हैंडल पर भी चुटीले जवाबों की भरमार रही।

पार्टी ने ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में कहा, “भाजपा अभी भी बंगाल में जीत का इंतजार कर रही है,” और इसके साथ एक कुर्सी पर बैठे कंकाल की तस्वीर साझा की।

एक अन्य पोस्ट में, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोन पर बातचीत करते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें कैप्शन डाला गया था— “आप लोग रोना बंद कीजिए।”

तृणमूल कांग्रेस ने इसके जवाब में एक बच्चे का वीडियो साझा किया, जिसमें वह कह रहा है— “सपने देखना अच्छी बात है।”

भाजपा की राष्ट्रीय इकाई ने भी मौके पर ‘मीम’ की इस श्रृंखला में हिस्सा लिया और राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव, दोनों पर तंज कसे।

भाजपा ने ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में कहा, “95वीं हार और गिनती जारी है। राहुल चुनावी हारों को ऐसे इकट्ठा कर रहे हैं, जैसे लिमिटेड एडिशन बैज हों और जब भी स्कोरबोर्ड खराब दिखने लगता है, तो हमेशा कोई नया बहाना बनाने के लिये तैयार रहते हैं। हालांकि, देश अब इस घिसी-पिटी पटकथा को पढ़ चुका है और जानता है कि यह फर्जी है। अगर हारना एक प्रतियोगी खेल होता, तो अब तक ट्रॉफी कैबिनेट भरी हुई होती।”

एक अन्य पोस्ट में भाजपा ने कहा, “कभी धूप, कभी छांव… पर राहुल गांधी के लिए देश ने एक ही मौसम बना रखा है।”

राजग बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बढ़त की ओर बढ़ रहा है और 243 में से लगभग 200 सीटों पर आगे चल रहा है।

इनमें भाजपा करीब 95 प्रतिशत सफलता दर के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।

विपक्षी गठबंधन 35 सीट का आंकड़ा भी पार करने के लिए जूझता दिख रहा है।

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में