अगस्ता वेस्टलैंड डील केस, ईडी ने एक अन्य आरोपी गौतम खेतान को किया गिरफ्तार

अगस्ता वेस्टलैंड डील केस, ईडी ने एक अन्य आरोपी गौतम खेतान को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 26, 2019 / 09:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले के एक आरोपी गौतम खेतान को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है। खेतान पर काला धन रखने और धनशोधन का आरोप है।

आयकर विभाग ने काला धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) एवं कराधान अधिनियम 2015 की धारा 51 के तहत खेतान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। इस आधार पर ईडी ने पीएमएलए के तहत एक नया आपराधिक मामला दर्ज किया है।  खेतान पर आरोप है कि वह अवैध रूप से कई विदेशी खातों का संचालन कर रहा हैं और इस तरह से उसके पास काला धन और संपत्ति है। माना जा रहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड के साथ अगस्ता डील मामले में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ के बाद ही जांच एजेंसियों को खेतान के खिलाफ नया सुराग मिला है।

यह भी पढ़ें : ऋण मुक्ति योजना की निगरानी के लिए सभी जिलों में समिति गठित, प्रभारी मंत्री होंगे अध्यक्ष 

बता दें कि बिचौलिए मिशेल को पिछले वर्ष दिसंबर में दुबई से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था। इसके बाद आयकर विभाग ने पिछले सप्ताह काला धन निरोधक कानून के तहत खेतान के खिलाफ छापेमारी की थी।