अहमदाबाद: नववर्ष पर शराब का सेवन करने, नशे में गाड़ी चलाने को लेकर 236 मामले किये गये दर्ज
अहमदाबाद: नववर्ष पर शराब का सेवन करने, नशे में गाड़ी चलाने को लेकर 236 मामले किये गये दर्ज
अहमदाबाद, एक जनवरी (भाषा) अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात में मद्यनिषेध लागू रहने के बीच पुलिस ने यहां नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कथित रूप से शराब का सेवन करने एवं उसे अपने पास रखने को लेकर 230 से अधिक मामले दर्ज किए हैं और 246 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि राज्य के वाणिज्यिक केंद्र अहमदाबाद में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चलाए गए एक विशेष अभियान और गश्त के दौरान गुजरात निषेध अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कुल 236 मामले दर्ज किए गए। यह धारा शराब के नशे में गाड़ी चलाने से संबंधित है।
बयान में कहा गया है कि 31 दिसंबर की रात हिरासत में लिए गए 246 लोगों में से 69 को ‘शराब पीकर गाड़ी चलाने’ के आरोप में पकड़ा गया, 123 को शराब के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया और 54 को भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि इसके अलावा, शहर में 107 वाहनों को जब्त किया गया क्योंकि उनके मालिक उचित पंजीकरण कागजात या ड्राइविंग लाइसेंस पेश करने में विफल रहे।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए, पुलिस ने अहमदाबाद शहर में लगभग 9,000 कर्मियों को तैनात किया था। इनमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न इकाइयों के कर्मी भी शामिल थे।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश

Facebook



