अहमदाबाद विमान दुर्घटना : एअर इंडिया ने मृतकों के परिजनों को निजी सामान लौटाने की प्रक्रिया शुरू की

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : एअर इंडिया ने मृतकों के परिजनों को निजी सामान लौटाने की प्रक्रिया शुरू की

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 08:57 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 08:57 PM IST

अहमदाबाद, 19 जनवरी (भाषा) अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे में 260 लोगों की मौत के लगभग सात महीने बाद, एअर इंडिया ने प्रभावित परिवारों को पीड़ितों का सामान लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल 12 जून को, एअर इंडिया का ‘बोइंग 787-8’ विमान लंदन गैटविक जा रहा था और सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में आग लग गई, जिससे विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की और छात्रावास में मौजूद 19 लोगों की मौत हो गई।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एअर इंडिया पीड़ितों के परिजनों को उनकी निजी वस्तुएं लौटाने की इस प्रक्रिया को अत्यंत सम्मान, गरिमा और सटीकता के साथ संभाल रही है। हमारी टीमों ने बरामद की जा सकने वाली और लौटाई जा सकने वाली वस्तुओं की सूची बनाने और दस्तावेजीकरण करने में काफी सावधानी बरती है।’’

उन्होंने कहा कि 22,000 से अधिक निजी वस्तुओं को बड़ी सावधानी से संरक्षित किया गया है और एक विशेष पोर्टल पर सूचीबद्ध किया गया है।

भाषा शफीक माधव

माधव