अहमदाबाद: एक झील में नौका के डूबने से तीन युवकों की मौत

अहमदाबाद: एक झील में नौका के डूबने से तीन युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 10:42 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 10:42 PM IST

अहमदाबाद, दो सितंबर (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद शहर में मंगलवार शाम एक झील में एक नाव के पलट जाने से तीन लोगों की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन 7) शिवम वर्मा ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान पप्पू चावड़ा (18) और विशाल चावड़ा (21) के रूप में हुई है, जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है, उसका शव देर शाम निकाला गया।

वर्मा ने बताया, ‘‘यह घटना सरखेज इलाके की शकरी झील में हुई। तीनों स्थानीय युवक वहां गए थे। वहां उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम द्वारा जलाशय की सफाई के लिए रखी गई एक छोटी नाव में सवार होकर नौका विहार करने का फैसला किया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘रोमांच की तलाश में, ये तीनों युवक छोटी नाव में बैठ गए और खुद ही झील की गहराई में चले गए। नाव के अचानक पलट जाने से वे डूब गए। तीनों युवकों के शव निकाल लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’

भाषा

राजकुमार संतोष

संतोष