‘एम्स’ के चिकित्सक दक्षिणी दिल्ली स्थित अपने घर में मृत पाए गए

'एम्स' के चिकित्सक दक्षिणी दिल्ली स्थित अपने घर में मृत पाए गए

  •  
  • Publish Date - August 18, 2024 / 06:24 PM IST,
    Updated On - August 18, 2024 / 06:24 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 34-वर्षीय न्यूरोसर्जन ने रविवार को दक्षिणी दिल्ली स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गुजरात के राजकोट निवासी राज घोनिया की मौत संभवत: दवाओं के ओवरडोज के कारण हुई है, क्योंकि दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर इलाके में स्थित उनके घर से दवाओं की इस्तेमाल की हुई शीशियां और सीरिंज मिलीं।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, हालांकि घोनिया ने इसमें (आत्महत्या के लिए) किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘रविवार दोपहर करीब दो बजे हौज खास पुलिस थाने को गौतम नगर इलाके में एक चिकित्सक के आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और घोनिया को अचेत अवस्था में पाया।’

घोनिया को एम्स ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

वह एम्स के ट्रॉमा सेंटर में नियुक्त थे।

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश