एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र जिला परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों के साक्षात्कार शुरू किए

एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र जिला परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों के साक्षात्कार शुरू किए

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 08:24 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 08:24 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के चुनावों में 100 से अधिक सीटें जीतकर मिली सफलता के बाद, असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों के साक्षात्कार शुरू कर दिए हैं। एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पार्टी नेता शारिक नक्शबंदी ने संवाददाताओं को बताया कि टिकट के दावेदारों का साक्षात्कार यहां पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के कार्यालय में लिया जा रहा है।

नक्शबंदी ने कहा, ‘निकाय चुनावों में हमारी बड़ी जीत के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है, इसलिए हमने 12 जिला परिषदों (जेडपी) में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हम उम्मीदवारों के साक्षात्कार कर रहे हैं। मेरे और मेरे सहयोगियों नासिर सिद्दीकी, विलास शेलके और कुणाल खरात को मिलाकर एक समिति भी बनाई गई है।’

राज्य में 15 जनवरी को हुए निकाय चुनावों में एआईएमआईएम ने 100 से अधिक सीटें जीती थीं, जिनमें छत्रपति संभाजीनगर में 33, मालेगांव में 21 और अमरावती में 15 सीटें शामिल हैं।

भाषा

नोमान माधव

माधव