उप्र की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य, दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान…

उप्र की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य, दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान : Aiming to win all 80 Lok Sabha seats in UP

  •  
  • Publish Date - May 17, 2023 / 04:41 PM IST,
    Updated On - May 17, 2023 / 06:01 PM IST

नोएडा । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राज्य में हाल में निकाय चुनाव में हुई प्रचंड जीत से उत्साहित पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़े : चीनी नौका के डूबने से 39 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, चीन ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद

पार्टी के क्षेत्रीय संगठन की यहां सेक्टर-73 में एक बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के अलावा नोएडा से विधायक पंकज सिंह एवं अन्य नेता शामिल हुये । चौधरी ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।

ये भी पढ़ें- बेटे को पैरोल दिलवा दो बहू को संतान हो जाएगी, पिता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार