86वां एयर फ़ोर्स डे : वायुसेना दिखा रहा अपना दम-खम

86वां एयर फ़ोर्स डे : वायुसेना दिखा रहा अपना दम-खम

  •  
  • Publish Date - October 8, 2018 / 05:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्ली। आज वायुसेना अपना 86वां एयरफोर्स डे मना रहा है। जिसके तहत  वायुसेना के लड़ाकू विमान अपनी शक्तियोंप्रदर्शन कर रहे है।  इस दौरान वायुसेना के कई अधिकारियों के साथ साथ सचिन तेंदुलकर भी हिंडन एयरफोर्स पर मौजूद रहे। इस दौरान देश की शान वायुसेना गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर अपना  परेड दिखा रही है।  जिसमें दुनिया भारत के जंगी विमानों की ताकत देख रही है।

 

 

ज्ञात हो कि सोमवार सुबह ही परेड शुरू हुई, यहां वायुसेना के जवान अपने करतब दिखा रहे हैं. एयरफोर्स डे के मौके पर वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ ने कहा कि वायुसेना किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. हमारी ताकत लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अपाचे, राफेल, S-400 जैसे सिस्टम हमारी ताकतें बढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ें-बच्ची से दुष्कर्म के बाद गुजरात में उत्तर भारतीयों पर बढ़े हमले, यूपी-बिहार के लोग कर रहे पलायन

 

 

इस दौरान एयरचीफ मार्शल बी.एस. धनोआ समेत वायुसेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं. परेड के दौरान जगुआर, बिसन, MiG-29, मिराज-2000, सुखोई जैसे एयरक्राफ्ट अपनी ताकत दिखा रहे है। 

 ये भी पढ़ें –आचार संहिता लगने के पहले दिन ही उल्लंघन, महिलाओं को बांटी गई मंत्री की फोटो लगी सामग्री, जब्त

वायुसेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के बड़े नेताओं ने शुभकामनाएं दीं. आपको बता दें कि 8 अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना की गई थी. इस दिन को Air Force Day के तौर पर मनाया जाता है. 1 अप्रैल 1933 को इसके पहले दस्ते का गठन हुआ था जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था। 

वेब डेस्क IBC24