एअर इंडिया ने अमेरिका के पूर्वी तट पर खराब मौसम के चलते न्यूयार्क एवं नेवार्क की उड़ानें रद्द कीं

Ads

एअर इंडिया ने अमेरिका के पूर्वी तट पर खराब मौसम के चलते न्यूयार्क एवं नेवार्क की उड़ानें रद्द कीं

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 06:15 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 06:15 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) अमेरिका के पूर्वी तट पर भीषण सर्द तूफान के पूर्वानुमान के बाद एअर इंडिया ने 25-26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

यह विमानन कंपनी दिल्ली और मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए प्रतिदिन उड़ानें संचालित करती है। दिल्ली से नेवार्क के लिए भी उसकी प्रतिदिन उड़ानें हैं, जबकि मुंबई और नेवार्क के बीच सेवाएं सप्ताह के कुछ निश्चित दिनों में संचालित होती हैं।

एअर इंडिया ने शनिवार को कहा कि रविवार तड़के से सोमवार तक न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और अमेरिका के पूर्वी तट के आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ भीषण शीतकालीन तूफान आने की आशंका है, जिससे हवाई उड़ानों पर काफी असर पड़ेगा।

एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए, एअर इंडिया की न्यूयॉर्क और नेवार्क से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 25 और 26 जनवरी को रद्द कर दी गई हैं।’’

भाषा राजकुमार माधव

माधव