चेन्नई, 24 जनवरी (भाषा) तटरक्षक बल द्वारा आयोजित मोटरसाइकिल अभियान शनिवार को चेन्नई में समाप्त हुआ। तटरक्षक बल के 50वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित यह पांच दिवसीय अभियान तूतीकोरिन और विशाखापत्तनम से एक साथ चेन्नई के लिए रवाना हुआ था।
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, लगभग 1,500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस रैली को विशाखापत्तनम से आंध्र प्रदेश तटरक्षक जिला कमांडर, उप महानिरीक्षक राजेश मित्तल और तूतीकोरिन से सीमा शुल्क आयुक्त, आईआरएस विकास नायर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
यह काकीनाडा, विजयवाड़ा, निजामपटनम, कृष्णापटनम, मंडपम, कराईकल और पुडुचेरी समेत प्रमुख तटीय स्थलों से होकर गुजरा, जिसमें चेन्नई स्थित तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के तहत 50 तटरक्षक कर्मियों ने हिस्सा लिया।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र