Mohammed Shami News: अकेले मोहम्मद शमी ने आधी टीम को भेजा पवेलियन, चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब

Ads

Mohammed Shami five wicket haul: अकेले मोहम्मद शमी ने आधी टीम को भेजा पवेलियन, चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 08:22 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 08:22 PM IST

Mohammed Shami five wicket haul | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मोहम्मद शमी ने सर्विसेज के खिलाफ मैच में पांच विकेट झटके
  • इस सीजन में शमी ने 17.03 के औसत से 27 विकेट हासिल किए
  • बंगाल की टीम चौथी जीत के करीब है और अगले राउंड में जगह बनाने की संभावना मजबूत है

नई दिल्ली: Mohammed Shami News रणजी ट्रॉफी 2025-26 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से अपने जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर चर्चा में है। अपने प्रदर्शन से लगातार भारतीय टीम के चयनकर्ताओं और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जवाब दे रहे हैं। शमी ने रणजी ट्रॉफी दूसरे फेज के पहले मैच में बंगाल की ओर से खेलते हुए सर्विसेज को एक के बाद एक पांच झटके दिए। जिसके साथ ही बंगाल की टीम अब इस मुकाबले को चौथे दिन पारी से जीतने से सिर्फ 2 कदम दूर है।

Mohammed Shami five wicket haul बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 519 रन बनाए। जवाब में सर्विसेज की टीम 186 रन पर ढेर हो गई। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सर्विसेज ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। शमी ने इस मैच की पहली पारी में 2 विकेट अपने नाम किए थे।

शमी इस सीजन अब तक 27 विकेट हासिल कर चुके

बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेल रहे मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में 5 मैचों की 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 17.03 के औसत से 27 विकेट अब तक अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जहां 2 बार पारी में पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है तो वहीं एक बार चार विकेट भी पारी में लेने में कामयाब रहे हैं। बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में बंगाल ने अभी तक 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और चौथी जीत हासिल करने करीब हैं, जिसमें वह अगले राउंड में अपनी जगह बनाने में भी लगभग कामयाब हो जाएंगे।

इन्हें भी पढ़े:-

मोहम्मद शमी ने इस सीजन में कितने विकेट लिए हैं?

शमी ने अब तक 27 विकेट हासिल किए हैं।

शमी ने कितनी बार पारी में पांच विकेट लिए हैं?

उन्होंने इस सीजन में 2 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।

बंगाल ने सर्विसेज के खिलाफ पहली पारी में कितने रन बनाए?

बंगाल ने पहली पारी में 519 रन बनाए।