रायपुरः Private Jobs in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। राजधानी रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 29 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी लगभग 15,000 पदों के लिए अभ्यर्थियों का सीधा साक्षात्कार लिया जाएगा। इच्छुक युवा अपने शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, फोटो इत्यादि दस्तावेज के साथ मेले में शमिल हो सकते है।
बता दें कि इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है। आवेदकों को राज्य स्तरीय मेला में शामिल होने के निर्धारित तिथि के पूर्व विभागीय वेबसाईट www.erojgar.cg.gov.in के माध्यम से एवं जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर रोजगार पंजीयन करा सकते है। अगर रोजगार पंजीयन नहीं है तो इस मेले में नहीं शामिल हो पाएंगे। आवेदन किए गए अभ्यर्थियों की सूची ई रोजगार पोर्टल ईरोजगार डॉट सीजी डॉट इन पर प्रदर्शित की गई है।
Private Jobs in Chhattisgarh राज्य स्तरीय रोजगार मेले के लिए अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित की गई है। बस्तर संभाग के आवेदकों के लिए साक्षात्कार की तिथि 31 जनवरी 2026 (शनिवार) निर्धारित की गई है।