एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने जारी की सूचना, बोली लगाने की आखिरी तारीख 17 मार्च

एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने जारी की सूचना, बोली लगाने की आखिरी तारीख 17 मार्च

एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने जारी की सूचना, बोली लगाने की आखिरी तारीख 17 मार्च
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: January 27, 2020 7:57 am IST

नई दिल्ली: लंबे समय से घाटे में चल रहे एयर इंडिया के निलामी की आखिरकार तारीख आ ही गई। सरकार ने सोमवार को एयर इंडिया की निलामी के लिए सूचना जारी कर दी है। जारी सूचना के अनुसार रणनीतिक विनिवेश के तहत सरकार एयर इंडिया एक्‍सप्रेस में अपनी 100 प्रतिशत हिस्‍सेदारी और ज्‍वाइंट वेंचर एआईएसएटीस में 50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी बेचेगी। बोली लगाने के लिए सरकार ने कंपनियों को 17 मार्च तक का समय दिया है। वहीं, सफल बोली लगाने वाले को एयरलाइन का मैनेजमेंट कंट्रोल भी ट्रांसफर किया जाएगा।

Read More: शादी से पहले सेक्स न करने लिए सरकार शुरू करेगी अभियान, किशोरावस्था में गर्भधारण के बढ़ते मामलों से हैरान

मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया को बेचने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में चर्चा के बाद ड्राफ्ट को मंजूरी दी है। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले जीओएम की बैठक में यह फैसला हुआ था। ज्ञात हो कि एआईएसएटीस, इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्‍त उद्यम है, जिसमें दोनों कंपनियों की बराबर की हिस्सेदारी है।

 ⁠

Read More: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शाहरुख खान का वीडियो, कहा- मैं मुसलमान हूं, पत्नी और बच्चों के धर्म को लेकर भी कही ये बात

गौरतलब है कि सरकार ने एक साल पहले भी एयर इंडिया की 76% हिस्सेदारी बेचने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। लेकिन किसी भी कंपनी ने सरकार की उम्मीद के अनुरूप बोली नहीं लगाई, जिसके बाद निलामी टाल दी गई थी। इसके बाद ट्रांजेक्शन एडवाइजर ईवाय ने बोली प्रक्रिया विफल रहने के कारणों पर रिपोर्ट तैयार की थी। रिपोर्ट के आधार पर इस बार शर्तों में बदलाव किया गया है।

Read More: पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, बेहोशी की हालत में मिली मासूम

बता दें कि एयर इंडिया लंबे समय से घाटे में चल रही है। साल 2818—19 में एयर इंडिया को 8,556.35 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं, दूसरी ओर लगातार हो रहे घाटे के बाद कंपनी का कर्ज लगातार बढ़ रहा है और अब कर्ज 50,000 करोड़ रुपए तक हो गया है। इसलिए सरकार एयर इंडिया को बेचना चाहती है। मार्च तक बिक्री प्रक्रिया पूरी करने की योजना है।

Read More: बाघ के पैर के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत, वन अमला मौके पर पहुंचा


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"