Air India Flight AI2913: दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट की इंजन में लगी आग, भीषण हादसा टला

Air India Flight AI2913: मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा। विमान के कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 09:59 AM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 09:59 AM IST

Air India Flight's engine caught fire, file photo

HIGHLIGHTS
  • पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
  • एअर इंडिया में तकनीकी खामी से बढ़ी यात्रियों की परेशानी
  • विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया

दिल्ली: Air India Flight’s engine caught fire , दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट के इंजन में आग लगने के बाद आज एक बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल, दिल्ली से इंदौर जा रही AI 2913 फ्लाइट के इंजन में आग लगने के बाद यह फ्लाइट (Air India Flight AI2913) यू-टर्न लेकर दिल्ली लौट गई है, जिसके बाद बड़ी घटना होने से बच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा। विमान के कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला, जिसके बाद मानक प्रक्रिया के तहत इंजन बंद कर विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया है।

एअर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है, यात्रियों की सुविधा के लिए तुरंत एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया है, जिससे उन्हें इंदौर भेजा जाएगा।

पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Air India Flight’s engine caught fire, बताया जा रहा है कि जैसे ही अलार्म बजा और कॉकपिट में आग का संकेत मिला, विमान में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पायलट ने तुरंत जरूरी सावधानी बरती और इंजन को बंद कर विमान को हवा में नियंत्रित रखा, इसके बाद पायलट ने सुरक्षित प्लेन को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया। कुछ ही मिनटों में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

एअर इंडिया में तकनीकी खामी से बढ़ी यात्रियों की परेशानी

गौरतलब है कि एअर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार तकनीकी खराबी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में 18 अगस्त को कोच्चि एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान को अचानक टेकऑफ से पहले रोकना पड़ा था। इससे पहले 16 अगस्त को मिलान (इटली) से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को एअर इंडिया ने आखिरी समय पर रद्द कर दिया था। दोनों ही घटनाओं के पीछे तकनीकी खामी कारण बताई गई। एयरलाइन की उड़ानों में लगातार आ रही ऐसी समस्याओं की वजह से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

read more: CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

read more:  PM Modi China Tour News: दो दिवसीय यात्रा पर चीन के तियानजिन पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

फ्लाइट AI2913 में आग कैसे लगी?

फ्लाइट के कॉकपिट क्रू को उड़ान भरने के कुछ देर बाद दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला। सटीक कारण जानने के लिए विमान को ग्राउंड कर जांच की जा रही है।

क्या सभी यात्री सुरक्षित हैं?

हाँ, पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया और सभी यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यात्रियों को इंदौर कैसे भेजा जाएगा?

एअर इंडिया ने यात्रियों की सुविधा के लिए तुरंत एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की है, जिससे उन्हें इंदौर भेजा जाएगा।

क्या इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं?

हाँ, हाल के दिनों में एअर इंडिया की कई फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी सामने आई है। 18 अगस्त को कोच्चि से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को टेकऑफ से पहले रोकना पड़ा और 16 अगस्त को मिलान से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को रद्द करना पड़ा था।

इस घटना के बाद क्या कार्रवाई होगी?

एअर इंडिया ने विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया है। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) की मानक प्रक्रिया के तहत तकनीकी खामी की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।