Plane crashes in Amreli: रिहायशी इलाके में दर्दनाक विमान हादसा.. क्रैश होने के बाद हुआ जोरदार ब्लास्ट, ट्रेनी पायलट की मौके पर मौत
Plane crashes in Amreli: रिहायशी इलाके में दर्दनाक विमान हादसा.. क्रैश होने के बाद हुआ जोरदार ब्लास्ट, ट्रेनी पायलट की मौके पर मौत
Plane crashes in Amreli/ Image Source: ANI
- गुजरात के अमरेली में प्रशिक्षण उड़ान पर रवाना हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त
- प्रशिक्षु पायलट की मौके पर ही हुई मौत
- विमान में पायलट अकेले थे और विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी
Plane crashes in Amreli: अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले में आज एक निजी विमान अकादमी का प्रशिक्षण उड़ान पर रवाना हुआ विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, विमान पहले एक पेड़ पर गिरा और उसके बाद एक खाली जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Read More: Siblings Got Married Together: इनविटेशन कार्ड 1, जोड़े 6.. एक ही घर के भाई बहनों ने एक साथ रचाई शादी, पैसे बचाने के लिए परिवार वालों ने किया गजब जुगाड़
प्रशिक्षु पायलट की मौके पर मौत
अमरेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय खरात ने बताया कि, अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात कारणों से एक विमान एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे प्रशिक्षु पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विमान में पायलट अकेले थे और विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। खरात ने बताया कि शास्त्री नगर इलाके के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और वह लपटों में घिर गया।
Read More: MP Cabinet Meeting Decisions: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, ट्रांसफर पॉलिसी लाने का निर्णय समेत इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
खरात ने कहा, ‘अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद, हवाई अड्डे से संचालित होने वाली एक विमानन अकादमी का प्रशिक्षण उड़ान पर रवाना हुआ विमान एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में, प्रशिक्षु पायलट की मृत्यु हो गई, जबकि विमान लपटों में घिर गया। दुर्घटना में कोई अन्य हताहत नहीं हुआ।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित विमानन अकादमी अमरेली हवाई अड्डे से पायलटों को प्रशिक्षण प्रदान करती है।
Read More: Waqf Bachao Sammelan In Delhi: राजधानी में वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा प्रदर्शन शुरू, असदुद्दीन ओवैसी समेत दिग्गज प्रतिनिधि हुए शामिल
दुर्घटना के वास्तविक कारण की जांच शुरू
एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अग्निशमन अधिकारी एससी गढ़वी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन विभाग की चार टीमें शास्त्रीनगर पहुंचीं। उन्होंने कहा, ‘हालांकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें कोई अन्य व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, क्योंकि यह पहले एक पेड़ पर गिरा और फिर खाली जमीन पर गिरा। हमारी टीमों ने अंततः आग पर काबू पा लिया।’
#WATCH अमरेली, गुजरात: शास्त्री नगर क्षेत्र में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटना में एक पायलट की मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/2424XThkfI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025

Facebook



