कस्टमर केयर में भी हिन्दू मुस्लिम विवाद, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

कस्टमर केयर में भी हिन्दू मुस्लिम विवाद, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

  •  
  • Publish Date - June 19, 2018 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली। भारत में किसी भी कंपनी में धर्मगत फार्मूले में काम नहीं होता इसी के चलते एयरटेल टेलीकॉम कंपनी सोशल मीडिया में ट्रोल की जा रही है दरअसल सोमवार को हुआ कुछ ऐसा कि एयरटेल कम्पनी की एक कस्टमर ने हिन्दू रिप्रजेंटेटिव से ही बात करने की डिमांड रखी और इस बात का विरोध न कर मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल ने विरोध नहीं किया बल्कि दूसरे हिन्दू रिप्रजेंटेटिव से बात करवाई। जिसे लेकर  कम्पनी पर भेदभाव का आरोप लग रहा है। 

बताया जा रहा है कि पूजा सिंह नाम की एयरटेल कस्टमर ने ट्विटर पर कंपनी के सर्विस इंजीनियर की शिकायत करते हुए एक ट्वीट लिखा था. उसके जवाब में कम्पनी की तरफ से शोएब बात करने लगे। जिस पर कस्टमर ने ये ट्वीट किया की आप मुस्लिम है इसलिए मै आप पर भरोसा नहीं कर सकती आप शिकायत की सुनवाई के लिए कोई दूसरा कर्मचारी उपलब्ध करवाएं। 

इस बात के बाद कंपनी ने कस्टमर की  बातचीत पर विरोध दर्ज कराने की जगह कर्मचारी बदल दिया. इसके बाद उस लड़की को गगनजोत नाम के व्‍यक्‍त‍ि ने रिप्‍लाई किया. उसके बाद से ही ट्व‍िटर पर एयरटेल की जमकर आलोचना हुई. आलोचना करने वालों में सेलिब्रिटिज, नेता सभी शामिल थे. उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी एयरटेल के इस व्‍यवहार की आलोचना की. साथ ही अपना नंबर पोर्ट कराने की धमकी भी दी इतना ही नहीं बहुत से मुस्लिम युवको ने एयरटेल का बहिष्कार करने की बात भी लिखी। 

वेब डेस्क IBC24