एआईएसएफ के जवान की गोली मारकर हत्या

एआईएसएफ के जवान की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 06:30 PM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 06:30 PM IST

तिनसुकिया (असम), 11 अप्रैल (भाषा) असम के तिनसुकिया जिले में असम औद्योगिक सुरक्षा बल (एआईएसएफ) के शिविर में एक जवान ने अपने सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार किसी कारण ls एआईएसएफ के दो जवानों के बीच बहस हो गई, जिसके परिणमस्वरूप यह घटना हुई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह घटना डिगबोई औद्योगिक शहर के मुलियाबाड़ी शिविर में हुई। उदेश मांझी ने अपनी सर्विस राइफल से अपने सहयोगी बिमल ओरंग पर गोली चला दी। ओरंग की मौके पर ही मौत हो गई। ’’

पुलिस ने उदेश माझी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के सिलसिले में आगे की जांच जारी है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव