Ajit Doval to Pakistan: पाकिस्तान को NSA अजीत डोभाल की साफ़ चेतावनी.. “भारत का इरादा आगे बढ़ने का नहीं लेकिन अगर…”
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
Ajit Doval on Operation Sindoor || Image- IBC24 News File
- अजीत डोवाल ने पाकिस्तान को चेताया—भारत हमला नहीं चाहता, लेकिन जवाब जरूर देगा।
- डोवाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन समेत 8 देशों के सुरक्षा सलाहकारों से चर्चा की।
- ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साझा कर भारत ने वैश्विक समर्थन सुनिश्चित किया।
Ajit Doval on Operation Sindoor: नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है। अजीत डोवाल ने साफ़ किया है कि भारत आगे नहीं बढ़ना चाहता लेकिन अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई की तो भारत उसका मुहतोड़ जवाब देगा।
समक्षकों से की चर्चा
- डोभाल ने सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की।
- इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन (UK) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल से बातचीत कर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।
- डोभाल ने सऊदी अरब के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुसैद अल ऐबन से भी बातचीत की।
- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचएच शेख तहनून से भी फोन पर बातचीत कर डोभाल ने भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात की जानकारी दी।
- उन्होंने यूएई की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महासचिव अली अल शम्सी से भी संपर्क किया।
- डोभाल ने जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मासाताका ओकानो से भी बातचीत की।
- भारत के एनएसए ने रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सेर्गेई शोइगु से भी संपर्क साधा।
- अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य एवं विदेश मंत्री वांग यी से संपर्क किया।
- डोभाल ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बॉन से भी बात की।

पाकिस्तान को भारत ने सिखाया सबक
Ajit Doval on Operation Sindoor: गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। करीब 25 मिनट तक चले इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना या सिविलियन इलाकों को निशाना नहीं बनाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मौत की बात कही जा रही है। भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने इस पूरे ऑपरेशन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस किया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, थल सेना लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी और एयर फ़ोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया गया है कि, किस तरह से आतंकी कैम्प को टारगेट किया गया था।
बहुत बड़ी खबर
– भारतीय सेना ने POK में 9 इस्लामिक आतंकी अड्डों पर बोला हमला
– सैकड़ों इस्लामिक आतंकी मारे जाने की ख़बरपहलगाम इस्लामिक आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने #OprationSindoor के तहत ये कार्रवाई की है
जय हिंद की सेना
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) May 6, 2025

Facebook



