अहमदाबाद, 28 जनवरी (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को एक विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन को हृदयविदारक करार दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विकास में पवार के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
पवार (66) और चार अन्य लोगों की बुधवार सुबह महाराष्ट्र के पुणे जिले में हुए विमान हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना पवार के गृहनगर बारामती के पास हुई।
पटेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बारामती में विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन की खबर बेहद दुखद और हृदयविदारक है। मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।”
उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र के विकास और कल्याण में पवार के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”
वहीं, कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “ईश्वर अजित पवार की आत्मा को शांति प्रदान करें और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति दें। ओम शांति।”
आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के प्रमुख इसुदान गढ़वी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र के बारामती में विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य लोगों की मौत की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके परिवार एवं शुभचिंतकों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।”
‘आप’ ने एक बयान में कहा कि गुजरात में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बुधवार का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
गुजरात में मौजूद मान को पंजाब में अपनी सरकार की ओर से लागू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करना था।
भाषा पारुल प्रशांत
प्रशांत