SAS officers Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला, किसे कहां मिली नई पोस्टिंग? देखें

Ads

State Administrative Service officers Transfer : प्रदेश सरकार ने कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व गतिशील बनाने के लिए प्रशासनिक फेबदल किया है। (HAS officers Transfer) राज्य सरकार ने अधिकारियों की ट्रांसफर कर नई नियुक्तियां दी है।

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 05:53 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 05:54 PM IST

HAS officers Transfer, file image

HIGHLIGHTS
  • रमन घरसंगी, एडिशनल डायरेक्टर, पं. जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा 
  • विकास जम्वाल, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर कांगड़ा के पद पर तैनात
  • रमेश कुमार को जॉइंट कमिश्नर, नगर निगम, पालमपुर का नया जिम्मा 

शिमला: राज्य सरकार ने हिमाचल में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है। (SAS officers Transfer) राज्य सरकार ने छह HAS (हिमाचल प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किया है। उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रदेश सरकार ने कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व गतिशील बनाने के लिए प्रशासनिक फेबदल किया है। (HAS officers Transfer) राज्य सरकार ने अधिकारियों की ट्रांसफर कर नई नियुक्तियां दी है।

रमन घरसंगी, एडिशनल डायरेक्टर, पं. जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा

राज्य के मुख्य सचिव संजय गुप्ता की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। (SAS officers Transfer) इन आदेशों के मुताबिक वर्तमान में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे रमन घरसंगी को एडिशनल डायरेक्टर, पं. जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा का नया दायित्व सौंपा गया है। (HAS officers Transfer)  वो इस दौरान अपराजिता चंदेल की छुट्टी की अवधि के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर से डिप्टी कमिश्नर चंबा का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

विकास जम्वाल, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर कांगड़ा के पद पर तैनात

इसी तरह से लैंड एक्विजिशन ऑफिसर, ब्यास डैम प्रोजेक्ट, राजा-का-तालाब, फतेहपुर जिला कांगड़ा विकास जम्वाल को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर कांगड़ा के पद पर तैनात किया गया है। (HAS officers Transfer)  प्रदेश सरकार ने जॉइंट डायरेक्टर, पं. जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा केशव राम को उनकी अगली पोस्टिंग के लिए कार्मिक विभाग, हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला में रिपोर्ट करने का निर्देश दिए हैं।

रमेश कुमार को जॉइंट कमिश्नर, नगर निगम, पालमपुर का नया जिम्मा

वहीं अभी पोस्टिंग का इंतज़ार कर रहे रमेश कुमार को जॉइंट कमिश्नर, नगर निगम, पालमपुर जिला कांगड़ा का नया जिम्मा दिया गया है। (HAS officers Transfer)  इसी तरह से असिस्टेंट कमिश्नर से डिप्टी कमिश्नर, किन्नौर, रिकांगपियो जिला किन्नौर डॉ. ओम प्रकाश यादव को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), पालमपुर लगाया गया है। जो इस पद पर नेत्रा मेती को कमिश्नर, नगर निगम, पालमपुर को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे।

इसके अलावा प्रोजेक्ट ऑफिसर, इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (ITDP), केलांग, जिला लाहौल स्पीति, कल्याणी गुप्ता को जनरल मैनेजर (प्रशासन/प्रोजेक्ट), SPV शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला का नया जिम्मा सौंपा गया है।