नई दिल्लीः Akhilesh Yadav in Lok Sabha: पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में आज दूसरे दिन भी चर्चा हो रही है। सदन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा तंज कसा और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। अखिलेश ने सरेआम सरकार से पूछ लिया कि नींबू-मिर्च वाले विमान कितने उड़े थे? अखिलेश ने भी अन्य विपक्षी नेताओं की तरह पूछा कि सीजफायर किसके कहने पर किया। उन्होंने तंज कसा, इनकी मित्रता बहुत है। इन्होंने अपने मित्र से ही कहा कि आप ही सीजफायर का ऐलान कर दीजिए, हमारा कोई काम नहीं है। उन्होंने पूछा, “क्या वजह थी कि सीजफायर का ऐलान किया गया, किस दबाव में सीजफायर हुआ?” अखिलेश ने कहा कि सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि वह क्या क्या कदम उठा रही है, जिससे ऐसी घटना दोबारा ना हो पाए। अखिलेश ने पुलवामा में भी इंटेलिजेंस फेल्योर की बात का मुद्दा उठाया और कहा कि ये जिम्मेदारी किसकी है? ये किसी को नहीं पता खुफिया तंत्र क्यों नाकाम हो रहा है?
Akhilesh Yadav in Lok Sabha: अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राफेल विमानों का नाम लिए बगैर सवाल उठाया। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, “जिन (विमानों) की नींबू-मिर्च लगाकर पूजा की गई थी, वो कितने उड़े?” अखिलेश यादव ने कहा, “हम वॉर के खिलाफ और हम वॉर नहीं चाहते हैं। लेकिन सीमा पर शांति रहे। हम पर कोई अतिक्रमण न करे।” उन्होंने कहा, “मैं आज भी कहता हूं… ये लड़ाई आप पाकिस्तान से नहीं लड़े हैं। आप कितना भी छिपाना चाहोगे… कोई भी स्वीकार नहीं करेगा। ये लड़ाई आपको चीन से लड़नी पड़ी थी। आप जो समय बताते हैं कि इस समय से लेकर इस समय तक हमारी एयरफोर्स और हमारे लोगों ने हमला किया.. आतंकियों के तमाम सेंटर्स को खत्म किया है। तो हमारे मन में भी एक सवाल आता है कि हमारे सबसे बेहतरीन एयरक्राफ्ट.. नींबू और मिर्च लगाकर जिनकी पूजा की गई थी.. वो कितने उड़े थे?”
अखिलेश ने कहा कि आजादी के अमृतकाल का ढिंढोरा पीटा जा रहा है और विदेशी ताकतों की ओर से कहा जा रहा है कि युद्ध हमने रुकवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के दावे से देश की सार्वभौमिकता क्षीण हुई है। अखिलेश ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का जिस तरह से ढोल पीटा गया, वह भी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार जवाब दे कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश खड़ा है। हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से। उन्होंने कहा कि बात देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की होनी चाहिए। आर्थिक मामलों में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अखिलेश ने कहा कि कुल मिलाकर सरकार को अपनी राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक नीतियों के लिए असर लाने की जरूरत है।
▶️”जिन एयरक्राफ्टों पर नींबू-मिर्च लटके हुए थे, वो कितने उड़े थे”
▶️सदन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूछा सवाल#AkhileshYadav #SamajwadiParty #OperationSindoor @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/fet8Ft84Hp
— IBC24 News (@IBC24News) July 29, 2025