Akhilesh Yadav in Lok Sabha: ‘जिन एयरक्राफ्टों पर नींबू-मिर्च लटके हुए थे, वो कितने उड़े थे?.. अखिलेश यादव का BJP पर तीखा तंज, मोदी सरकार से पूछे कई सवाल

'जिन एयरक्राफ्टों पर नींबू-मिर्च लटके हुए थे, वो कितने उड़े थे?.. अखिलेश यादव का BJP पर तीखा तंज, Akhilesh Yadav takes a dig at BJP, asks many questions to Modi government

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 12:02 AM IST

नई दिल्लीः Akhilesh Yadav in Lok Sabha: पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में आज दूसरे दिन भी चर्चा हो रही है। सदन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा तंज कसा और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। अखिलेश ने सरेआम सरकार से पूछ लिया कि नींबू-मिर्च वाले विमान कितने उड़े थे? अखिलेश ने भी अन्य विपक्षी नेताओं की तरह पूछा कि सीजफायर किसके कहने पर किया। उन्होंने तंज कसा, इनकी मित्रता बहुत है। इन्होंने अपने मित्र से ही कहा कि आप ही सीजफायर का ऐलान कर दीजिए, हमारा कोई काम नहीं है। उन्होंने पूछा, “क्या वजह थी कि सीजफायर का ऐलान किया गया, किस दबाव में सीजफायर हुआ?” अखिलेश ने कहा कि सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि वह क्या क्या कदम उठा रही है, जिससे ऐसी घटना दोबारा ना हो पाए। अखिलेश ने पुलवामा में भी इंटेलिजेंस फेल्योर की बात का मुद्दा उठाया और कहा कि ये जिम्मेदारी किसकी है? ये किसी को नहीं पता खुफिया तंत्र क्यों नाकाम हो रहा है?

Read More : Operation Mahadev: पहलगाम हमले का मास्टर माइंड समेत तीन आतंकी ढेर, जानें कैसे सैटेलाइट फोन बना मौत की वजह 

Akhilesh Yadav in Lok Sabha: अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राफेल विमानों का नाम लिए बगैर सवाल उठाया। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, “जिन (विमानों) की नींबू-मिर्च लगाकर पूजा की गई थी, वो कितने उड़े?” अखिलेश यादव ने कहा, “हम वॉर के खिलाफ और हम वॉर नहीं चाहते हैं। लेकिन सीमा पर शांति रहे। हम पर कोई अतिक्रमण न करे।” उन्होंने कहा, “मैं आज भी कहता हूं… ये लड़ाई आप पाकिस्तान से नहीं लड़े हैं। आप कितना भी छिपाना चाहोगे… कोई भी स्वीकार नहीं करेगा। ये लड़ाई आपको चीन से लड़नी पड़ी थी। आप जो समय बताते हैं कि इस समय से लेकर इस समय तक हमारी एयरफोर्स और हमारे लोगों ने हमला किया.. आतंकियों के तमाम सेंटर्स को खत्म किया है। तो हमारे मन में भी एक सवाल आता है कि हमारे सबसे बेहतरीन एयरक्राफ्ट.. नींबू और मिर्च लगाकर जिनकी पूजा की गई थी.. वो कितने उड़े थे?”

Read More : CDSL Share Price: टॉप ब्रोकिंग फर्म ने लगाया दांव! इस स्टॉक में है करीब 30% कमाई की पूरी संभावना – NSE:CDSL, BSE:538434 

अमृतकाल का ढिंढोरा पीटा जा रहा

अखिलेश ने कहा कि आजादी के अमृतकाल का ढिंढोरा पीटा जा रहा है और विदेशी ताकतों की ओर से कहा जा रहा है कि युद्ध हमने रुकवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के दावे से देश की सार्वभौमिकता क्षीण हुई है। अखिलेश ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का जिस तरह से ढोल पीटा गया, वह भी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार जवाब दे कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश खड़ा है। हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से। उन्होंने कहा कि बात देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की होनी चाहिए। आर्थिक मामलों में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अखिलेश ने कहा कि कुल मिलाकर सरकार को अपनी राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक नीतियों के लिए असर लाने की जरूरत है।

अखिलेश यादव ने "नींबू-मिर्च" वाले विमानों का जिक्र क्यों किया?

उन्होंने यह तंज राफेल या अन्य अत्याधुनिक विमानों की पूजा की ओर इशारा करते हुए लगाया और पूछा कि ऐसे विमानों ने वाकई ऑपरेशन में कितना योगदान दिया।

सीजफायर पर अखिलेश यादव ने क्या सवाल उठाए?

उन्होंने पूछा कि सीजफायर किसके दबाव में किया गया और यह निर्णय भारत सरकार ने खुद लिया या किसी मित्र देश के कहने पर।

ऑपरेशन सिंदूर पर उनका क्या रुख रहा?

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार की प्रचार शैली की आलोचना की और इसे "ढोल पीटना" करार दिया।

क्या अखिलेश ने चीन को लेकर भी चिंता जताई?

हां, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमें चीन से भी उतना ही खतरा है जितना आतंकवाद से।

क्या अखिलेश यादव ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी टिप्पणी की?

जी हां, उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक मामलों में पूरी तरह विफल रही है और उसे प्रभावी नीतियों की आवश्यकता है।