ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने शादी की 25वीं सालगिरह मनायी

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने शादी की 25वीं सालगिरह मनायी

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 02:36 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 02:36 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा, ‘‘प्यार, समर्थन और पहाड़ों से छलांग लगाने के 25 साल पूरे होने पर बधाई।’’

ट्विंकल ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्षय के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए एक वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘हमारी शादी का सबसे अच्छा हिस्सा क्या है? हम हमेशा एक-दूसरे को उड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कभी-कभी लगता है कि जैसे आज की बात हो। प्यार, समर्थन और पहाड़ों से छलांग लगाने के 25 साल पूरे होने पर बधाई।’’

अक्षय और ट्विंकल ने 17 जनवरी,2001 को मुंबई में शादी की थी। उनका एक बेटा आरव (23) और बेटी नितारा (13) है।

अक्षय ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट लिखकर मजाकिया अंदाज में बताया कि दिग्गज अभिनेत्री और उनकी सास डिंपल कपाडिया ने उनकी शादी के दिन उन्हें क्या चेतावनी दी थी। उन्होंने लिखा, ‘‘जब 2001 में आज ही के दिन हमारी शादी हुई थी, तो टीना की मां ने कहा था, ‘बेटा, सबसे अजीब परिस्थितियों में भी जोर से हंसने के लिए तैयार रहना क्योंकि वह ठीक ऐसा ही करेगी’।’’

अभिनेता ने कहा, ‘‘25 साल हो गए और मुझे पता है कि मेरी सास कभी झूठ नहीं बोलती… उनकी बेटी तो सीधे चलने से भी इनकार करती है… वह तो पहले दिन से लेकर पच्चीसवें साल तक जिंदगी में नाचते-गाते जीना पसंद करती हैं। मेरी प्यारी पत्नी को सलाम जो मुझे हंसाती रहती है, सोचने पर मजबूर करती है और कभी-कभी थोड़ी चिंता में भी डाल देती है। सालगिरह मुबारक हो, टीना। 25 साल की दीवानगी।’’

भाषा गोला संतोष

संतोष